पंजाब केन्द्रीय विवि में 48वां अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

Aap Ki Ummid
follow us

पंजाब केन्द्रीय विवि में 48वां अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

बठिंडा, पंजाब। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में 48वाँ अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन अत्यन्त गरिमामयी परिवेश में शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग एवं नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह द्वि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी और नागरी लिपि परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रेमचंद पातंजलि और महामंत्री डॉ हरिसिंह के संरक्षण और मार्गदर्शन में हुआ। उद्घाटन सत्र में आदेश विश्वविद्यालय बठिंडा के कुलपति कर्नल जगदेव करतार सिंह (से.नि.) मुख्य अतिथि, नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल विशिष्ट अतिथि एवं नागरी लिपि परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेम पातंजलि सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सम्मेलन का शुभारंभ पौधों को जल अर्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत  असमी भाषी सम कुलपति आचार्य किरण हजारिका ने स्वागत भाषण देते हुए सम्मेलन की अकादमिक और सांस्कृतिक महत्ता रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नागरी लिपि के संरक्षण और संवर्धन के लिए देश–विदेश से एकत्रित विद्वानों का यह संगम भारतीय ज्ञान–परंपरा, भाषाई विरासत और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिंदी विभागाध्यक्ष आचार्य राजेंद्र सेन और विभाग के शिक्षकों के नेतृत्व में संचालित यह सम्मेलन लिपिहीन एवं विलुप्तप्राय भाषाओं के लिए भी नए मार्ग प्रशस्त करेगा तथा नागरी लिपि के वैज्ञानिक और सर्वसुलभ स्वरूप को व्यापक पहचान दिलाएगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल जगदेव करतार सिंह (से.नि.) ने कहा कि नागरी लिपि भारतीय संस्कृति, ज्ञान और एकात्मता की आधारशिला है तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं को जोड़ने की अद्वितीय क्षमता रखती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन नागरी लिपि के संरक्षण, तकनीकी संभावनाओं और वैश्विक प्रसार पर नए दृष्टिकोण और विचारों को आकार देगा।

पंजाब केन्द्रीय विवि में 48वां अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

नागरी लिपि परिषद द्वारा पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय को विनोबा भावे पुरस्कार और व्यक्तिगत पुरस्कार नागरी लिपि परिषद की तेलंगाना शाखा के संयोजक चवाकुल रामकृष्ण राव को प्रदान किया गया। लिपि संवर्धन में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल एवं परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेम पातंजलि ने सम्मानित किया। साथ ही नागरी लिपि परिषद की मुख पत्रिका नागरी संगम के स्वर्ण जयंती विशेषांक और डॉ हरिसिंह पाल द्वारा संपादित न्यूयॉर्क अमेरिका से प्रकाशित वैश्विक हिंदी पत्रिका सौरभ, जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ ब्रजेश यदुवंशी, अरुण पासवान, डॉ अजय ओझा और मोहन द्विवेदी की सद्य प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। परिषद के कोषाध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश ने देश विदेश से नागरी लिपि विद्वानों से प्राप्त संदेशों का वाचन किया।

उद्घाटन सत्र के दौरान आकाशवाणी दिल्ली के पूर्व सह-निदेशक अरुण पासवान ने “नागरी लिपि परिषद के लक्ष्य और उद्देश्य” विषय पर व्याख्यान दिया जबकि डॉ. हरीसिंह पाल ने मुख्य विषय प्रवर्तन किया। सत्र में मंच संचालन डॉ. कुलभूषण शर्मा ने किया।

द्वितीय सत्र में “सूचना प्रौद्योगिकी एवं नागरी लिपि” विषय पर नराकास (उपक्रम) गाजियाबाद के सदस्य सचिव ललित भूषण ने डिजिटल युग में नागरी लिपि की उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर विचार साझा किया। अध्यक्षता पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सेन ने किया।

तृतीय सत्र “राष्ट्रीय एकता में नागरी लिपि की भूमिका” पर केंद्रित रहा जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भाषा और लिपि के माध्यम से सांस्कृतिक एकात्मता पर शोधपरक विमर्श प्रस्तुत किया। अध्यक्षता पूर्व संभागायुक्त डॉ अशोक भार्गव आईएएस ने किया। इसमें प्रख्यात साहित्यकार डॉ ब्रजेश यदुवंशी, नीदरलैंड्स की नागरी हिंदी विदुषी अश्विनी केगांवकर, चेन्नई, तमिलनाडु की डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन, रामगढ़, झारखंड की पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद, सुकवि मोहन द्विवेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी शिव नारायण ने शोध पत्रों का वाचन किया। शाम को आयोजित परिषद महासभा की बैठक तथा सांस्कृतिक संध्या ने सम्मेलन के प्रथम दिवस को विशेष रूप से यादगार बना दिया। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में देश भर से विद्वानों, शोधार्थियों, शिक्षकों और साहित्यकारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। सम्मेलन का संचालन संयोजक डॉ. समीर महाजन और सह संयोजक डॉ. दीपक पाण्डेय ने किया। सम्मेलन का दूसरा दिन 29 नवंबर को पंचम सत्र से आरंभ होगा जिसमें नागरी विमर्श सत्र, मूल्यांकन पंचायत, प्रमाण पत्र वितरण और सर्वभाषा कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।



ads



ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!