- पीड़ित पत्रक सौंपते हुये जानमाल की लगायी गुहार
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कुसरना नोनमटिया निवासी रमेश चंद यादव ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि बंजर खाते की भूमि पर बॉस कोट लगा हुआ है।
बुधवार को बॉस काटने को लेकर कहासुनी हो रही थी कि विपक्षी जान से मारने के नीयत से हाथ में लोहे की रॉड लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ा। रॉड से प्रहार करने लगा रॉड के प्रहार को हाथ में लिए कुल्हाड़ी से रोकने का प्रयास कर रहे थे कि इसी दौरान विपक्षी के परिजनों द्वारा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जबकि घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में मौजूद है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी गोलबंद किस्म का है किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है जिसको लेकर परिवार सदमे में है।
.jpg)







