विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम बहुत ही भव्य और दिव्य रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. संध्या सिंह अध्यक्ष सेवा भारती मातृ मंडल जौनपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष सीतामनी सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत गौराबादशाहपुर एवं कार्यक्रम संरक्षिका डॉ. सरला गुप्ता ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया।
मुख्य वक्ता डॉ. संध्या सिंह ने कहा कि देश की दशा दिशा बदलने का कार्य महिलाएं कर सकती हैं। महिलाएं ही अपने बच्चों की प्रथम शिक्षिका होती है और परिवार प्रथम पाठशाला होता है। बच्चों के निर्माण में माता की अहम भूमिका होती है। अतिथियों का परिचय डॉ. सरला गुप्ता ने कराया। अतिथियों का सम्मान प्रतीक्षा राय एवं सीमा सिंह चौहान ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृति एवं धर्म की रक्षा मातृशक्ति से ही संभव है। वहीं संस्कृति एवं संस्कार को प्रदान कर बच्चों के निर्माण में सहायक होती हैं। सप्तशती संगम में विशिष्ट योगदान के लिए प्रमिला मिश्रा को कुटुंब प्रबोधन, टीनू सिंह को आदर्श शिक्षिका एवं कमला गौतम को सामाजिक सेवा के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
.jpg)







