शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। हिन्दी भाषी फ़ाउंडेशन द्वारा बीते 8 और 9 फरवरी को तिलक स्मारक इंटर कॉलेज ईशापुर में निःशुल्क भव्य नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ था जहां हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागी होकर शिविर का भरपूर लाभ उठाया और समारोह को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सफल बनाया।
इसी क्रम में फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने अपनी संस्था के माध्यम से आने वाले 9 नवंबर दिन रविवार को पुनः एक भव्य निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है।
दिशा हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव सहित उनकी टीम द्वारा सभी के आँखों की जाँच कर दवा, चश्मा वितरण, और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
.jpg)






