Jaunpur News: श्रीराम कथा के 5वें दिन श्रोताओं की उमड़ी भारी भीड़

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: श्रीराम कथा के 5वें दिन श्रोताओं की उमड़ी भारी भीड़

शाहगंज, जौनपुर। श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई के प्रांगण में देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिव धाम बेलवाई के तत्वावधान में चल रही संगीतमयी सप्त दिवसीय श्रीराम कथा के पंचम दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कादीपुर के जिला प्रचारक बृजेश जी एवं डा. अमित सिंह ने सपरिवार व्यास पूजन करके कथा का शुभारंभ किया।

काशी से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक स्वामी सुधीरानंद जी महाराज ने बाल लीला प्रसंग का रसपान कराते हुए वर्तमान में विद्यार्थियों के जीवन पर श्रीराम कथा के प्रभाव पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि जैसे प्राचीन काल में गुरुकुलों के विद्यार्थी शिक्षा पूर्ण कर घर लौटने के बाद भी अध्ययन का स्वभाव नहीं छोड़ते थे, क्योंकि विद्या का अध्ययन एक सतत प्रक्रिया है, वैसे ही आज के विद्यार्थियों को भी निरंतर अध्ययनशील रहना चाहिए परंतु वर्तमान युग में मोबाइल ने विद्यार्थियों को 50% गृहस्थ बना दिया है जिससे उनका सर्वांगीण विकास बाधित हो रहा है। अधिकांश विद्यार्थी केवल परीक्षा के समय रात-दिन जागकर पढ़ते हैं जबकि वर्ष भर का समय वे व्यर्थ के कार्यों में गंवा देते हैं।

स्वामी जी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग-व्यायाम करें, अध्ययन करें, नियमित स्नान कर शुद्ध आहार ग्रहण करें तथा मोबाइल का उपयोग केवल आवश्यक होने पर ही करें। श्री रामकथा के संयोजक दिलीप मोदनवाल ने बताया कि श्रीराम कथा योगेश सिंह की अध्यक्षता में 4 नवम्बर को कार्यक्रम के संरक्षक डाo वेद प्रकाश सिंह विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स कलान की उपस्थिति में कथा का विश्राम होना है।

उक्त अवसर पर डाo ऋषिमुनि गुप्ता, विकास अग्रहरि, शिवराम सिंह, अशोक गिरी, सरस्वती शिशु मंदिर शिव धाम बेलवाई के कोषाध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व प्रबंधक उदय नारायण, प्रधानाचार्य संतराम यादव सिंह, काली प्रसाद अग्रहरी, उर्मिला गिरी, वंदना गिरी, मनोज द्विवेदी प्रधानाचार्य शांति निकेतन विद्या मंदिर, रत्नेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!