- दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत बना महिला विश्वकप विजेता, टीम इंडिया की खिलाड़ी हैं अजोसी की राधा यादव
- अजोसी महावीर धाम में मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने की थी पूजा अर्चना
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। रविवार रात देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अहम दिन रहा,महिला विश्वकप जीतने पर देशभर में उत्सव का माहौल रहा। इसी क्रम में सिकरारा क्षेत्र के अजोसी गांव निवासी महिला क्रिकेटर राधा यादव के गांव में विश्वकप जीतने पर क्रिकेट प्रेमियों ने गर्मजोशी से जश्न मनाया।
गांव स्थित महावीर धाम मंदिर में राधा के भाई मनोज यादव के साथ गांव के सूरज यादव, लालमणि यादव, पंधारी यादव, ललई यादव, शुभम मिश्रा, नानक माली, संजय माली, छोटू यादव आदि ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
.jpg)






