Jaunpur News: किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग पर कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग पर कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन
  • बरसात से चौपट हुई किसानों के फसल का उचित मुआवजा दे सरकार: राकेश

जौनपुर। लगातार 4 दिन तक हुई बेमौसमी बारिश से बर्बाद हुई फसल पर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा प्रमोद सिंह के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा।

धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि किसान इस देश की आत्मा और रीढ़ है। किसान खुशहाल रहेगा तो देश खुशहाल रहेगा। बेमौसमी बारिश किसानों के कारण किसानों की धान, मटर, आलू, तिलहन, दलहन और हरी सब्जी की खेती पूरी तरह चौपट हो गयी है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानों के फसल की क्षति के अनुसार अविलम्ब प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की बर्बादी पर सरकार मौन साधे हुए हैं।

इसी क्रम में प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। योगी आदित्यनाथ पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गयी है। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय, राकेश सिंह डब्बू, विनय तिवारी, शेर बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अरुण शुक्ला, लाल प्रकाश पाल, विजय प्रकाश वर्मा, राजीव निषाद, डा. अनिल दुबे आजाद, राजेश तिवारी, राजकुमार निषाद एडवोकेट, असरफ अली, रामसिंह बांकुरे, अखिलेश यादव, जयमंगल यादव, श्रीनाथ कन्नौजिया, रिंकू पंडित, इकबाल हुसैन, कृष्णचंद निषाद, संदीप निषाद, तौफीक अहमद, प्रवेश निषाद, शैलेन्द्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!