विपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। माँ शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने मां शीतला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में सभी त्यौहार आपसी सद्भाव, भाईचारे और उत्साहपूर्वक मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मां शीतला धाम में आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। भविष्य में भी ऐसे दिव्य और भव्य आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने मां शीतला से समस्त जनपदवासियों के सुख-समृद्धि और मंगल की कामना भी की।
देव दीपावली के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और प्रकाश से आलोकित हो उठा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित अनेक श्रद्धालु, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)







