- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने दी बधाई
शाहगंज, जौनपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा इतिहास रचते हुए देश का गौरव बढ़ाने पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने टीम की सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।
महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है। खुशबू जायसवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी, विशेष रूप से बेटियों को इन महिला खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए ताकि वे भी अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे महिला सशक्तिकरण की जीत है।
अध्यक्ष ने टीम की प्रमुख खिलाड़ियों दीप्ति, शेफाली, ऋचा और स्मृति की सराहना करते हुए कहा कि उनके शानदार प्रदर्शन से यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ऐसे मौकों पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए और हर खेल में महिलाओं के संवर्धन की दिशा में समाज को कदम बढ़ाना चाहिए, ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें।
.jpg)






