- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर का मामला
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर में रविवार की दोपहर को घर के सामने पिकअप भूसा गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट में लाठी डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बता दें कि कुत्तुपुर गांव निवासी राम आसरे सोनकर ने सगे भाई जित्तू सोनकर के घर के सामने पिकअप भूसा गाड़ी घर के सामने खड़ी करने को लेकर दोनों में जमकर लाठी डंडा से मारपीट शुरू हो गई।
बीच बचाव में स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला को शांत करवा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है जिसमें मारपीट में महिलाएं बच्चे पुरूष सब शामिल है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।