- त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान में मिली बड़ी सफलता
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध रुप से पटाखों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
रविवार को पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे तथा बिक्री से प्राप्त नकदी बरामद की है। बरामदगी की कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपये आंकी गई है।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एराकियाना कस्बे से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 07 कुंतल 11.600 किलोग्राम पटाखे तथा 56,140 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. इरफान व फैजान अहमद पुत्रगण मो. रिजवान हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरु की।