विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। विकास खण्ड बक्शा के कौली ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह व अन्य के ऊपर घर मे घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने, समान को तोड़फोड़ देने का लगा गंभीर आरोप जिसको देखते हुए थानाध्यक्ष ने मुकदमा किया दर्ज किया।
बक्शा ब्लाक के कौली गांव मे 16.09.2025 को समय 2बजकर 30मिनट पर दिन मे प्रर्थिनी अनुपम सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि घर पर थी घर पर कोई पुरुष नहीं था। इसी का मौका देखकर गांव के प्रधान अभिषेक सिंह झीनकू व अवनीश सिंह डब्लू पुत्रगण स्व घनश्याम सिंह, रामजीत जीतउ हरिजन व रणजीत बहादुर व बुद्धिराम बहादुर पुत्रगण स्व. ललई, पवन पुत्र रामजीत हरिजन गांव के ही गोलबंद होकर प्रार्थिनी के दरवाज़े पर चढ़कर माँ बहन को व हमको भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मारे पीटे, घर का सारा समान भी तोड़ फोड़ दिए और एससी एसटी में फ़ंसाने की धमकी भी दिए। कौली प्रधान अभिषेक सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि मैं गांव का प्रधान हूँ। मेरे खिलाफ कितना भी दरखास्त दोगी मेरा कुछ नही होगा क्योंकि मै इस गांव का प्रधान हूँ। उपरोक्त के संदर्भ में थानाध्यक्ष बक्शा ने संज्ञान मे लेते हुए 01.10.2025 को मुकदमा दर्ज किया।