शाहगंज, जौनपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की ओर से अध्यक्ष खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को पूजन उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त कर क्लब की इस जनसेवा पहल की सराहना किया। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व समाज में आस्था, स्वच्छता और सेवा का संदेश देता है। इसी भावना के तहत क्लब ने यह सेवा कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम संयोजक बुलबुली अग्रहरी रहीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी सदस्यों के सहयोग की सराहना की गयी।
.jpg)







