शाहगंज, जौनपुर। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम मंगलवार राम जानकी मंदिर (बौलिया मंदिर) पर हुआ। लायन्स क्लब शाहगंज एवं लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के सभी सदस्यों को सफल बनाया।
लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि आप सभी बड़ों और प्रत्येक सहभागी का आभार जताता हूं। साथ ही लियो सचिव कार्तिक अग्रहरी का विशेष आभार जिन्होंने प्रसाद पैकिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे समर्पण के साथ कार्य किया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, अरुण पांडेय, रविकांत जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, मनोज जायसवाल, रोमिल अग्रहरि सहित काफी संख्या में लायंस क्लब शाहगंज स्टार के पदाधिकारी, दीपक अग्रहरि, नवीन मोदनवाल सहित लियो क्लब शाहगंज़ यंग स्टार के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
.jpg)







