- तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रारम्भ
डा. प्रदीप दूबे/जयशंकर दूबे
करौंदीकला, सुल्तानपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित रामचरन सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज रवनियां में बुधवार से तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य सभाराज यादव ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण विद्यार्थियों में नैतिकता, आत्मविश्वास और अनुशासन का भाव जगाता है।
इससे विद्यार्थियों का शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। स्काउट प्रशिक्षक जगदीश ने बच्चों को स्काउट गाइड की उपयोगिता और उद्देश्यों से अवगत कराया। प्रशिक्षक कविता वर्मा और रेनू वर्मा ने छात्रों को व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक शरद सिंह, अरूण सिंह, विजय सिंह, ज्योतिबाला, नरेंद्र सिंह, माता प्रसाद तिवारी, विमलेश शुक्ला, देवेंद्र सिंह, रवि कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे।
.jpg)







