Jaunpur News: समाजवादी कुटिया के बच्चों ने गांधी-शास्त्री जी को किया याद

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: समाजवादी कुटिया के बच्चों ने गांधी-शास्त्री जी को किया याद

अजय पाण्डेय

जौनपुर। जनपद के मोहिउद्दीनपुर गाँव में स्थित समाजवादी कुटिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हैं। उनकी सादगी, विनम्रता और देशवासियों के अधिकारों के लिए उनका अटूट संकल्प हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।

Jaunpur News: समाजवादी कुटिया के बच्चों ने गांधी-शास्त्री जी को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को आज़ादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय भेद भाव के खिलाफ संघर्ष किया। भारत (स्वदेश) लौटने के बाद चम्पारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, चौरी चौरा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, नमक सत्याग्रह, इरविन समझौता, गोल मेज सम्मेलन, पूना पैक्ट समझौता और भारत छोड़ो आंदोलन किया। सत्य अहिंसा और सादगी थी।

दोनों महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आदर्शों एवं विचारों को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया। कुटिया के बच्चों के बीच प्रतिदिन की तरह बिस्किट, फल, दूध आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक उमाशंकर यादव, रामसकल जी, आकाश जी, राहुल विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!