Jaunpur News: शारदीय नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: शारदीय नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन
  • विसर्जन के लिये धूमधाम से ले जायी गयीं दुर्गा प्रतिमाएं
  • दुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर जुटीं तमाम हस्तियां

अमित शुक्ला

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा शारदीय नवरात्र महोत्सव तथा श्री दुर्गा पूजा विगत हवन-पूजन एवं कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के सहयोग से श्री दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में सहूलियत मिली।

इस पर्व के समापन के उपरान्त गुरुवार को प्रातः ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा जी की मूर्तियों को विसर्जन हेतु ले जाने के लिए भव्य शोभायात्राएं निकल गईं जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उकनी स्थित विसर्जन स्थल पर ले जायी गई जहां पर बने श्री दुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री दीपक शुक्ल, कोषाध्यक्ष इन्द्रमणि चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी, नगर सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्तजनों तथा आईएएस/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा ने विधि-विधान से श्री दुर्गा प्रतिमा एवं विसर्जन कुण्ड का पूजन कर विसर्जन कार्य प्रारम्भ किया गया।

इस मौके पर पंडालों के अध्यक्ष और पदाधिकारी को माँ दुर्गा का चित्र एवं मां की चुनरी प्रदान करके सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पूजा समितियों द्वारा माँदुर्गा की आरती उतारी गयी और विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। इस वर्ष दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महासमिति द्वारा विसर्जन घाट पर क्रेन की व्यवस्था की गई थी जिससे दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में सहूलियत मिली।

Jaunpur News: शारदीय नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता, महामन्त्री दीपक शुक्ला, कोषाध्यक्ष इन्द्रमणि चौरसिया, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव केसरी, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, जितेन्द्र गुप्ता, अनिल गोलन, गणेश दल के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख विशम्भर दुबे, रामदल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विजेन्द्र जायसवाल, विनोद चौरसिया, वीरेन्द्र गुप्ता बाबा, प्रधानपति शैलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में सम्भ्रान्त जान उपस्थित रहे।

प्रशासन की तरफ से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम, सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसके पहले सुबह दस बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि एवं महामन्त्री दीपक शुक्ला ने संयुक्त रूप से विसर्जन घाट पर माँ दुर्गा का पूजन करते हुये नारियल तोड़कर विधिवत विसर्जन कार्य का शुभारम्भ किया।

इसी क्रम में नगर के गुड़हाई मोहल्ले की 128 वर्ष पुरानी श्रीराम लीला का रावण पुतला दहन दशहरा नई बाजार के बहोरिकपुर में स्थित श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर प्रांगण में बने रणभूमि में सम्पन्न हुआ। सायंकाल की गोधूलि बेला में जैसे ही प्रभु श्री रामचन्द्र जी ने रावण के पुतले में धनुष से बाण चलाया उसमें अग्नि प्रज्वलित हो उठी और रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। रावण जलता देख उत्साही बच्चे व उपस्थित जनों द्वारा किए गए प्रभु श्रीराम के जय घोष से सारा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया।

इसके पश्चात श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी पशुपतिनाथ गुप्ता ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण एवं श्री हनुमान जी की भव्य पूजन अर्चन कर आरती उतारी। इसके बाद श्री रामादल, माता जानकी को साथ लेकर अपने रामलीला स्थल श्री लक्ष्मण बाग मन्दिर पहुंचा जहां पहले से ही उपस्थित मुहल्ले एवं नगर के सम्भ्रान्त लोगों ने राम दल की अगुवाई करते हुए पत्रों तथा रामादल में सम्मिलित समस्त जनों के मध्य मिष्ठान वितरित कर एक-दूसरे को इस महान विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी पशुपतिनाथ गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्त, लक्ष्मण दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामादल समूचे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः श्रीराम लीला स्थल पर पहुँचकर समाप्त हुआ। नगर भ्रमण के दौरान रामादल का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उत्सव मनाया गया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!