शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय क्षेत्र में बिंद्रा प्रसाद यादव मेमोरियल सौहार्द मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मीरपुर स्थित बेलासिन मोड़ से हुआ जो बनकट गांव में जाकर संपन्न हुई। इस दौड़ में आठ जिलों से आए 50 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया।
मैराथन का उद्घाटन मछलीशहर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच लखनऊ के रवि पाल ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमेठी के इंद्रजीत द्वितीय और वाराणसी के अजय पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 10 अन्य धावकों को भी सम्मानित किया गया। बनकट में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि विकेश उपाध्याय ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव, मछलीशहर थाने के उपनिरीक्षक सरीन जी, ग्राम प्रधान नीरज कुमार, सूर्यभान यादव, दीपक उपाध्याय, विवेक यादव, डॉ. हेमन्त, सिकंदर बहादुर मौर्य, विजय श्याम यादव, शेष बहादुर मौर्य, ओंकार यादव, कुंवर सिद्धार्थ, प्रकाश चंद्र, जिलाजीत यादव, संतोष यादव, डॉ. राकेश यादव, डॉ. मुलायम, पर्यावरण कार्यकर्ता राज बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल में संतोष गौड़, रोहित सिंह, मनोज यादव, सूरज, राहुल, दीपक, देवी दयाल, सुमित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन समिति की ओर से अजित यादव ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।