Jaunpur News: जीवन जीने की कला सिखाती है श्री राम कथा: आचार्य धीरज

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जीवन जीने की कला सिखाती है श्री राम कथा: आचार्य धीरज

सौरभ सिंह

सिकरारा, जौनपुर। ग्राम लेधुआ रीठी में चल रहे संगीतमय श्री राम कथा के प्रथम दिन पर काशी से पधारे कथा वाचक आचार्य धीरज भाई ने राम कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत मुक्ति की कथा है लेकिन यदि मानव जीवन में सफल होना है तो हमें श्री राम कथा का अनुसरण करना चाहिए।

श्री राम का आदर्श व्यक्तित्व हम सबके जीवन में प्रेरणादायक है। समाज में किस के साथ कैसा रिश्ता हो, इसका पाठ हमें राम कथा पढाती है। भगवान श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि चाहे हमें राजगद्दी मिलने वाली हो तो हम बहुत प्रसन्न न हो, चाहे हमें राजगद्दी की जगह जंगल का राज मिल रहा हो तो भी हमें दुख ना हो, हर अवस्था में हम सहज रहें तो हमें कष्टों का अनुभव नहीं होगा।

पूज्य श्री ने श्री राम कथा के प्रारंभ दिवस पर राम कथा के महत्व एवं गोस्वामी जी द्वारा मंगलाचरण की विशेषता तथा आज के समाज में राम कथा की आवश्यकता को बताया। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नवयुवक धर्म सेवा समिति द्वारा हो रहा है। द्वितीय दिन सती मोह और शिव विवाह जैसे दिव्या प्रसंग की चर्चा होगी।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!