अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने पंजीकृत धारा 109(1), 115(2), 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण आलोक यादव पुत्र सुनील यादव निवासी छातीडीह थाना जलालपुर एवं दीपू उर्फ सुमित यादव पुत्र विनोद यादव निवासी छातीडीह थाना जलालपुर को घटना में प्रयुक्त एक चाकू के साथ थौर दादागंज तिराहे के समीप से हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा दिया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश राम, का0 कर्मधीर पाल, का0 अजय चौहान, का0 ओम प्रकाश यादव एवं का0 देवानन्द शामिल रहे।
.jpg)






