- पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जौनपुर बास्केटबाल लीग में जीत के साथ बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम और जूनियर बालक वर्ग में टीडी कालेज ने चैंपियन के खिताब पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को सीनियर व सुपर सीनियर का फाइनल मैच खेला जाएगा। बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखार आता है।
टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में पूर्व खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के जूनियर बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ। बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम ने टीडी इंटर कालेज को 30-20 अंक से व बालक वर्ग में टीडी कालेज ने जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम को 48-30 अंक से पराजित कर विजेता ट्राफी अपने नाम किया। इसके पहले तीसरे दिन पांच मैच मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान पर खेले गये। रेफरी की जिम्मेदारी राकेश सिंह, रहमतुल्ला, अभिनव सिंह, शिवांश सिंह आदि ने निभाई। स्कोरर शिव अवतार गुप्त, प्रियंका सिंह व आदित्य सिंह रहे।
जिला बास्केट बाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया। आगंतुकों का आभार आयोजन सचिव अभिषेक सिंह व अनिकेत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
.jpg)






