तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में वांछित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को बेलवार चौराहा से सूचना पर की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना सुजानगंज में पंजीकृत धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2), 109 बीएनएस के तहत की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय गौतम, विनोद गौतम, शिवम गौतम, दिनेश गौतम उर्फ सिंकू और अभिषेक सभी निवासी ग्राम हड़वार थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर शामिल हैं। साथ ही प्रदीप गौतम (ग्राम डोमपुर, थाना सुजानगंज) को भी गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल तीर्थराज यादव, महेंद्र यादव, कांस्टेबल अनिल गौंड और शिवशंकर की टीम शामिल थी। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
.jpg)





