Jaunpur News: मीरगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त छापेमारी में चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मीरगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त छापेमारी में चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार
  • हथियार व 20 हजार रुपये बरामद

अरविन्द यादव

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश नहर पुलिया के पास बैठकर लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, पेचकस, पिलास और 20,000 नकद बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विनोद अंचल के नेतृत्व में मीरगंज थाना पुलिस व एसओजी टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक रामजान की मंदिर करियांव नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर चारों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गये युवकों की पहचान राजन यादव पुत्र विजय यादव निवासी सहरमा थाना बरसठी, प्रवीण यादव पुत्र जितेंद्र यादव निवासी ककोहिया थाना सिकरारा, अंकित यादव उर्फ मनीष पुत्र प्रेम कुमार यादव निवासी रामनगर थाना सिकरारा और विपिन यादव पुत्र स्व. सुरेंद्र यादव निवासी प्रेमराजपुर थाना सिकरारा के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष विनोद अंचल ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने 3 सितंबर को गद्दोपुर पुलिया (थाना गौराबादशाहपुर) क्षेत्र में एक बाइक सवार से 1.80 लाख रुपये, एक फिंगर डिवाइस मशीन, रजिस्टर और कागजात लूटने की वारदात को स्वीकार किया है। बरामद 20 हजार रुपये उसी लूट के हिस्से के हैं। पुलिस के अनुसार अंकित यादव उर्फ मनीष पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें मारपीट, धमकी, बलवा, हत्या प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। अन्य तीन आरोपी भी अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। थाना मीरगंज में इनके खिलाफ धारा 313 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद अंचल, उपनिरीक्षक आनंद सिंह, उपनिरीक्षक मुन्नी लाल कन्नौजिया, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह, अरविंद सिंह, एसओजी टीम जौनपुर शामिल रही।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!