विजय जायसवाल
जयपुर। महाराजा कॉलेज के पूर्व छात्रों का महाराजा दिवाली मिलन समारोह एवं गौरव अवॉर्ड जयपुर के एक निजी हॉटल में सम्पन्न हुआ जहां पूरे देश भर से महाराजा के पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं पुराने साथियों से मुलाकात कर महाराजा कॉलेज की यादे ताजा कर दिवाली की एक-दूसरे को शुभकामना दिया।
इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरविन्द जायसवाल ने बताया कि सभी पूर्व छात्रों को कार्यक्रम में पधारने पर उनका माला एवं दुपट्टा पहनाकर आदर सत्कार किया गया। डॉ. जायसवाल के स्वागत भाषण में एल्यूमनी एसोसिएशन के पूर्व में किये गये कार्यक्रम, उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया।
कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. रविन्द्र खत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में 150 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस बनवारी लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.पी. सिंह, वर्तमान में महाराजा कॉलेज के प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीरज के. पवन, वरिष्ट आई.ए.एस. अधिकारी एवं वर्तमान में खेल सचिव पद पर कार्यरत ने किया।
कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि एवं कार्य करने वाले 21 पूर्व महाराजाओं को महाराजा गौरव अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया जिनके प्रमुख नाम है- डॉ. प्रदीप व्यास (राज्य सूचना आयुक्त महाराष्ट सरकार), मेजर किशन सिंह चौहान, ग्रुप कैप्टन गणपत सिंह, उद्योगपति राजेन्द्र सिंह भाटी, शिक्षाविद प्रो. बी.के. शर्मा, रिटा, रेल्वे अधिकारी विनीत मान, आर.ए.एस. अधिकारी बलवन्त सिंह लिग्री, डॉ. अनुराग धाकड, बैंककर्मी सुरेन्द्र निडार, राजनेता एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश अग्रवाल, कर्नल जगदीश राव, एडवोकेट हर्दयेश्वर सिंह, फिल्म निर्माता नन्द किशोर मित्तल, भूगर्भ शास्त्री सुनित सेठी, पुलिस अधिकारी हरीश भारती, प्रेम बहादुर सिंह, आर.टी.ओ. दिनेश सिंह फौजदार, आई.ए.एस. अधिकारी किशोर कुमार, सूचना प्रौधोगिकी विशेषज्ञ रितेश शर्मा, जयपुर टाईम्स के रामेश्वर चौधरी हैं।
.jpg)







