फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। एराकियाना चौक पर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बब्लू बिरयानी हाउस नामक दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुकान मालिक साबिर अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी एराकियाना ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी शाहगंज बाज़ार की ओर से आ रहा ट्रक उनकी दुकान में टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का सारा फर्नीचर टूट गया और तीन मुर्गों का दरबा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित ने घटना से हुए भारी आर्थिक नुकसान की लिखित शिकायत थाना शाहगंज में दी है और वाहन स्वामी के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर क्षतिपूर्ति की मांग की है।