Jaunpur News: श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर में नवरात्र नवमी के दिन हुआ हवन पूजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर में नवरात्र नवमी के दिन हुआ हवन पूजन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के समीप स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन बुधवार को प्रधान पूजारी भगवती सिंह वागीश ने सैकड़ों लोगों को हवन पूजन कराया।

इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि हवन से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनि से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है। कलयुग में मां काली की उपासना परम शक्ति वर्धक एवं मंगलकारी है। कलयुग में मां काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, मतिवार सिंह, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, रणजीत सिंह एडवोकेट, रतन, अमित दुबे, विपिन सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह सोनू, भानू मौर्य, मनीष सोनकर, वन्देश सिंह आदि उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!