शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत डोमनपुर गांव में किशोरी के अपहरण के मामले में पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। सूचना पर कौड़ियां गांव के समीप से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र संग्राम उर्फ सागर के ऊपर गांव की एक किशोरी को अगवा करने का आरोप पीड़िता की मां गीता देवी पत्नी लालजी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कारवाई की मांग की थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 137 (२), 87, 352, 351,(३) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई थी।
शनिवार को सूचना पर कोतवाली निरीक्षक किरन सिंह एवं उपनिरीक्षक राम विचार ने हमराहियों के साथ कौड़ियां गांव के समीप से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे में बाल अपचारी को चालान भेज दिया।
.jpg)






