डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलबंन हेतु मिशन शक्ति के 5वें चरण के अतंर्गत युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकास खण्ड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ऊंचगांव में कार्यक्रम करके विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और अपराध रोकथाम के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। बालिकाओं को डायल 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, इमरजेंसी नंबर 108, 1076, 1090 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान तनुजा-प्रवीण सिंह तथा आभार प्रधानाध्यापिका पूनम यादव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोली, विभा, आरती आदि शिक्षिका, प्रान्तीय रक्षक दल के जवान, विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।