फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। चचेरे भाई की बारात में डांस को लेकर हुए विवाद में मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर थानान्तर्गत भदोही गांव निवासी रामसागर पासवान ने 6 जून 2025 को अपने साथ मारपीट किए जाने की तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। प्रभारी निरीक्षक केके सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा व पुलिस टीम ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त कार्तिक पांडेय व सत्यम पांडेय पुत्रगण धर्मेंद्र पांडेय निवासी ताखा पूरब शिवपुर थाना को चिरैया मोड़ से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, कांस्टेबल अमन यादव, अमरनाथ यादव, शशि चौहान, धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।
.jpg)





