सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में दो दिन से लगातार हवा और बारिश से धान की फसल पूरी तरह गिर गई। किसानों का कहना है कि इस समय धान पूरी तरह पकने का समय है। पानी अधिक लगने के कारण फसल सड़ने का डर बढ़ गया है। फसल पूरी तरह बर्बाद होने का डर किसानों को सताने लगा है। अभी भी बारिश और हवा का खतरा बना हुआ है।
उक्त क्षेत्र के खानापट्टी के किसान जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार धान की फसल बहुत अच्छी है लेकिन बारिश और हवा से नुकसान हो रहा है। ताहिरपुर के किसान लालमनि मौर्य ने कहा कि इस बार लग रहा था धान की पैदावार बहुत अच्छी होगी लेकिन अंतिम समय में बारिश और हवा से फसल के नुकसान का डर बढ़ गया। वहीं मौसम विभाग द्वारा अभी भी एक दो दिन इसी तरह रहने की संभावना है।