Jaunpur News: Meerganj Police ने चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: Meerganj Police ने चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

अरविन्द यादव

मीरगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मीरगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में घरेलू सामान बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुरगुजी (कसेरवा) निवासी अनुज पाण्डेय पुत्र हरिशचंद्र पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 27 सितम्बर की रात करीब 2:30 बजे चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खुला तो चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी व पतरा तोड़कर घर में घुसे और टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कुलर, पीतल के बर्तन, राशन सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गये। प्रार्थी ने संदेह जताया कि चोरी की वारदात गांव की हरिजन बस्ती के शुभम पुत्र श्रीनाथ गौतम, गोलू उर्फ अजय पुत्र मनोज कुमार और अर्जुन पुत्र रामनिरंजन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने पतारसी-सुरागरसी शुरू की। इस दौरान सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त गोलू उर्फ अजय पुत्र मनोज कुमार तथा श्रीनाथ गौतम पुत्र स्व. भगेलू को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामानों में फ्रिज, एलजी वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, कुलर, पितल-स्टील के बर्तन, सूटकेस, कपड़े, साउंड बॉक्स समेत दर्जनों वस्तुएं शामिल हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष विनोद अंचल, उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह, राजनाथ, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, रणजीत सिंह एवं महिला कांस्टेबल प्रीतिमा मौर्या शामिल रहे। गांववासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि चोरी की वारदात से लोग भयभीत थे लेकिन त्वरित कार्रवाई से अब आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिला है।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!