Jaunpur News: देश में न्यायिक आयोग का गठन होना जरूरी: अनुप्रिया पटेल

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: देश में न्यायिक आयोग का गठन होना जरूरी: अनुप्रिया पटेल

शमीम अहमद

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान पक्के पोखरा पर अपना दल (एस )की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय परिवार कल्याण रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाज की खुशहाली के लिए जाति जनगणना जरूरी है। बताया जाता है कि स्थापना काल से ही अपना दल यह मांग उठाती रही है ।क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में जाति एक सच्चाई है। समय आ गया है की जाति जनगणना कराकर हर वर्ग को प्रामाणिक आंकड़े बताए जाएं और दबे कुचले वर्ग को ठीक से लाभ पहुंचाया जा सके। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना की की मांग स्वीकार कर घोषणा कर दी है ।

Jaunpur News: देश में न्यायिक आयोग का गठन होना जरूरी: अनुप्रिया पटेल

अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के 16वी परिनिर्वाण दिवस पर नगर के श्री रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर जो रास्ता डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने दिखाया है पार्टी पूरे दम खम के साथ उसे आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पटेल ने ही सबसे पहले नारा दिया था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी जिम्मेदारी ।उन्होंने कहा कि डॉक्टर पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की पार्टी हर चुनाव में आगे बढ़े ,इसके लिए कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को लेकर गांव-गांव तक जाएं और लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़े।

Jaunpur News: देश में न्यायिक आयोग का गठन होना जरूरी: अनुप्रिया पटेल

उन्होंने कहा कि अपना दल शुरू से ही सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह खड्यंत्र और आलोचनाओं से न डरें बल्कि उसका मुंह तोड़ जवाब दें। कहा कि हमेशा ताकतवर और ईमानदार के खिलाफ साजिंसे रची जाती हैं ।अपना दल को प्रदेश में नंबर एक पार्टी बनाने का लक्ष्य बनाकर कार्यकर्ता आगे बढ़े ।उन्होंने देश में न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग किया। कहा कि देश की अदालतो में पर्याप्त संख्या में न्यायाधीश नहीं होने से जनता को न्याय समय से नहीं मिल पा रहा है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम व संचालन डॉक्टर के के पटेल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक सुनील पटेल, रिकी कोल, अविनाश चंद द्विवेदी, पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी, माता बदल तिवारी, पूर्व सांसद नागेंद्र प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे। विधायक मडियाहू डॉक्टर आरके पटेल व जिला अध्यक्ष मछली शहर लाल बहादुर पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।



ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!