अजय पाण्डेय
जौनपुर। जनपद के गंगापट्टी ग्रामसभा भुवालापट्टी में आधुनिक भारत के निर्माता, ‘भारत रत्न’ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजराज पटेल एवं संचालन रजनीश मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर आज हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो यह इस बात का प्रमाण है कि उनकी शख्सियत में कुछ असाधारण था। उन्होंने न्याय, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए यह साबित किया कि सच्चे कर्म और नीयत के आगे विरोधी भी झुक जाते हैं। जिस आरएसएस पर पटेल जी ने प्रतिबंध लगाया था, आज वही संगठन उनके आगे नतमस्तक है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी जबकि आज कुछ संगठन देश को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों और विचारधारा से प्रेरणा लें और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “सरदार पटेल अमर रहें!” के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से ओत—प्रोत कर दिया।
इस दौरान मनोज पटेल, सभासद संजीव भारती पूर्व सभासद, डब्लू पटेल अध्यापक, जयमंगल मौर्य सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर तीर्थराज पटेल, डॉ. जितेन्द्र यादव, लालजी पटेल, सूर्यबली पटेल, छोटे लाल, नेपाली सहित अनेक सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति रही। अन्त में अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
.jpg)







