शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के महान विभूति थे। वे राष्ट्रीय एकता अखंडता और सम्प्रभुता के प्रतीक हैं और उन्हें अखंड भारत का शिल्पकार माना जा सकता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ ब्रह्मदेव उपाध्याय ने अग्यवान बाबा मंदिर नदियांव साहोपट्टी में सरदार पटेल के जन्म जयन्ती पर किसान संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
इसी क्रम में सेवा भारती के प्रांतीय पदाधिकारी डा. आरबी चौहान ने कहा कि इस देश के लिए सरदार पटेल का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण और अतुलनीय है। प्रज्ञा फार्मेसी के डायरेक्टर आशीष शुक्ला ने सरदार पटेल को लौहपुरुष बताया। इसी क्रम में तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सूर्यमन यादव, कंशराज यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण शर्मा, पूर्व महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, इंद्रजीत भारती, ध्रुव चंद्र पटेल सहित अनेक अधिवक्ताओं ने लौहपुरुष के जीवन कृतित्व एवं देश के लिए योगदान पर प्रकाश डाला। देश की एकता एवं अखंडता पर चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन बार के महामंत्री अशोक यादव ने किया।
.jpg)







