Prayagraj News: एकता का संदेश, सरदार पटेल के नाम

Aap Ki Ummid
follow us

Prayagraj News: एकता का संदेश, सरदार पटेल के नाम
  • राष्ट्रीय एकता दिवस पर मिनी आईसीओपी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एमके मिश्र

प्रयागराज। “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा सम्राट अशोक महान उच्च माध्यमिक विद्यालय सम्राट चौराहा मथुरा उर्फ परंदीह (पन्ने) गारापुर में “लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व” विषयक मिनी आईसीओपी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन बालमुकुन्द सिंह, सुनील कुमार एवं हरीलाल (केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मेसर्स. एन.ए. मीडिया एजेंसी का सहयोग रहा।

इस दौरान विद्यालय परिसर में एकता दौड़, रैली, समूह चर्चा, व्याख्यान, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध लेखन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश श्याम कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के जीवन, कृतित्व एवं राष्ट्र की एकता और अखंडता में उनके अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय के निदेशक संजय सम्राट ने कहा कि “सरदार पटेल के एकता और अखंडता के संदेश को बच्चों तक पहुँचाना ही आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।”

मुख्य वक्ता डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि “देश तभी प्रगति करेगा जब राष्ट्रीय एकता और भाईचारा बना रहेगा।” कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को अधिक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए कठपुतली एवं जादूगर कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसमें एकता और अखंडता के संदेश को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर आयोजित यह मिनी आईसीओपी कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सद्भाव की भावना को सशक्त करने में अत्यंत सफल रहा।


 


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!