डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना हुई जहां जौनपुर मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में कूलर वाटर मशीन से पानी भरने के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका सुइथाकला गांव की निवासी थी जो अपनी सास के उपचार हेतु नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर सेवा कर रही थी।
बहू गुड़िया देवी अस्पताल में लगे कूलर वाटर से पानी भरने गई थी तभी दो बड़े जनरेटर के बीच में मशीन होने के कारण करेंट की चपेट में आ गई। इस हादसे में गुड़िया की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही और बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि मौत के बाद डॉक्टरों ने कोई उपचार नहीं किया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
.jpg)





