- जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई बैठक में लिया गया निर्णय
विजय जायसवाल
जयपुर। अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के सहयोगी संस्था जायसवाल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर द्वारा भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के पहले एक औपचारिक बैठक हुई जहां कुछ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने विचार—विमर्श करने के उपरांत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जायसवाल से वार्ता करके सहमति से यह निर्णय लिया कि नवंबर के प्रथम पखवाड़े में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम अधिवेशन दिल्ली में होगी। कार्यक्रम स्थल और तारीख की घोषणा अतिशीघ्र तय करने के पश्चात कर दी जायेगी।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक पूरनचन्द झरीवाल, अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचंद जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल गोरखपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युवराज सुवालका, राजस्थान प्रदेश के युवा अध्यक्ष दीपक जायसवाल, नरेश सुवालका, जगदीश मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।
इस दौरान ध्रुवचंद जायसवाल ने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में महिलाओं एवं युवाओं का भी संगठनों के भी लोग अधिवेशन में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष अधिवेशन मे अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
.jpg)






