- पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के चेतरहा गांव में विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय गुड़बड़ी निवासी पूजा पुत्री रामजीत की शादी चार माह पहले चेतरहा गांव निवासी अर्जुन के पुत्र बबलू कुमार के साथ हुई थी।
विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति बबलू कुमार, जेठ विजय कुमार, सास संगीता तथा सुरेन्द्र के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)





