जौनपुर। शकुंतला सेंट्रल एकेडमी (अम्बेडकर तिराहे के पास) सिविल लाइन्स में विद्यालय के संस्थापक रामानंद शुक्ला की 12वीं पुण्यतिथि पर शोकसभा हुई जहां विद्यालय के निदेशक अवनीश शुक्ला, प्रधानाचार्य विजयशंकर दुबे, उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने संस्थापक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया।
वहीं प्रधानाचार्य श्री दुबे ने बताया कि संस्थापक जी उन महान विभूतियों मे से एक थे जिनके विचार एवं कर्म हमे हमेशा प्रेरणा देते हैं। संस्थापक जी ने शकुंतला सेंट्रल एकेडमी जैसे तपोवन की स्थापना करके समाजिक हित के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।
वे कर्मठ परिश्रमी विनम्र एवं अनुशासन के धनी व्यक्तित्व थे। हमें संस्थापक जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है और आगे भी मिलती रहेगी। इस अवसर पर अध्यापक अशोक शुक्ला, चन्द्र प्रताप यादव, आशीष सिंह सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
.jpg)






