सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव में धर्मांतरण के खेल में शामिल एक व्यक्ति को थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार आरोपी से बाइबिल की चार पुस्तकें, लकड़ी का क्रॉस और ईसा मसीह की तस्वीर बरामद की गई है।
रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दमोदर गांव में स्थित जीसस जूनियर हाईस्कूल की प्रांगण में ईसा मसीह की तस्वीर के साथ धर्मांतरण का खेल बड़ी संख्या में खेला जा रहा है जिसकी बात तत्काल थानाध्यक्ष ने जमालापुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना दिया और मौके पर फोर्स लेकर दमोदरा की तरफ चल दिए। इधर जमालापुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार भी अपने चौकी से फोर्स लेकर दमोदर गांव पहुंच गये।
स्कूल पर पहले से ही सूचना देने वाले विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर धर्मांतरण करा रहे अशोक पटेल पुत्र हरिराम पटेल को रोक रखा था। थानाध्यक्ष ने तुरंत सोमवार की सुबह 7:10 पर उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया और जब स्कूल में तलाशी लिया तो मौके से बाइबिल की 4 पुस्तकें, लकड़ी का क्रॉस और ईसा मसीह की तस्वीर बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्ति जीसस विद्यालय का प्रबंधक बताया जाता है।
गांव के ही अनिल गौतम की लिखित शिकायत के आधार पर गिरफ्तार आरोपी सहित चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता, धारा 3 (2) (va) एससी/एसटी एक्ट तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुरेश सिंह,उप निरीक्षक राजपति पाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल रहे।
.jpg)






