Jaunpur News: संस्कार जीवन के हर क्षेत्र में अति आवश्यक: शशि मोहन

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: संस्कार जीवन के हर क्षेत्र में अति आवश्यक: शशि मोहन

जेसीआई शाहगंज संस्कार ने महान दिवस पर सम्मान समारोह का किया आयोजन

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में जेसी सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार की रात जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा महान दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ पत्रकार व जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री क्षेम ने कहा संस्था के साथ संस्कार शब्द जुड़ा है। संस्कार जीवन के हर क्षेत्र में बहुत ही आवश्यक है। मानवता के लिए एक डॉक्टर के लिए उसका संस्कार मरीज के प्रति, व्यापारी के लिए उसका संस्कार ग्राहक के प्रति, एक पुजारी के लिए उसका संस्कार भक्तों के प्रति। परिवार में भी संस्कार अति आवश्यक है। छोटे बालक का सम्मान करें, बड़े छोटों को प्यार दें, स्नेह दें, यही संस्कार है।

संस्था द्वारा सभी क्षेत्रों में मानव सेवा की गई है। चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में हो, चाहे वृक्षारोपण हो, समाज में दहेज प्रथा का विरोध हो, मानव सेवा से बढ़कर कोई पूजा नहीं। उन्होंने कहा जेसीआई शाहगंज संस्कार के कार्यों और सेवा भाव से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।संस्कारी व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करता है, जीवन के लिए संस्कार बहुत ही आवश्यक है।

कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि सीडा सतहरिया व पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर, जेसीआई मंडल तीन के पूर्व मंडलाध्यक्ष रुपेश जायसवाल, मुख्य वक्ता के रूप में मंडल समन्यवक विशाल गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष गुलाम साबिर आदि ने संबोधित किया। 

सप्ताह चेयरमैन जेसी रविशंकर चतुर्वेदी ने विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित कराने वाले संयोजक अखिलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कुशाग्र, अब्दुर्रहमान, अब्बास मेंहदी, पंकज सिंह, एखलाक खान, सरफराज, मो. शाहिद नईम, इकरार, फहद, अविनाश, सक्षम, डा. महेंद्र बिंद, डा. नीरज सोनी को सम्मानित किया।

वहीं संस्था के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने जेसीएसएटी की परीक्षा में सहयोग देने वाले सनशाइन पब्लिक स्कूल, माडर्न जूनियर हाई स्कूल, सेन्ट जॉन्स स्कूल, सेन्ट थामस इंटर कॉलेज, हेमंत किंडरगार्टन, मून इंटर कॉलेज, क़ुबा इंटरनेशनल स्कूल, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, मो. हुसैन इंटर कॉलेज, केडी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, नोबल पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट कोचिंग क्लासेस, फ्यूचर कोचिंग क्लासेस, बालिका इंटर कॉलेज, शान्ति शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष एखलाक खान व पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अंत में बतौर सचिव हसन मेंहदी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 


इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएल गुप्ता, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मनीष अग्रहरि, संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया, जेसीआई शक्ति की पूर्व अध्यक्ष खुशबू जायसवाल, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष व सभासद शीम प्रकाश सिम्पू, ईशान राम जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, दीपक जायसवाल समेत भारी संख्या में गणमान्य रहे।

ads


ads



ads


ads


ads

 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!