Jaunpur News: जौनपुर में युवा डांडिया उत्सव और महान दिवस समारोह में झूमे लोग

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: जौनपुर में युवा डांडिया उत्सव और महान दिवस समारोह में झूमे लोग

जेसीआई जौनपुर युवा ने किया विशेष आयोजन

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष अवनीश केशरवानी की अध्यक्षता में नगर के उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास के बगीचे में युवा डांडिया उत्सव एवं महान दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम निदेशक अभिषेक बैंकर द्वारा जेसी आस्था पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. आलोक यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश टंडन, सोमेश्वर केशरवानी, मंडल निदेशक सेनटर गौरव सेठ, संस्थापक अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलाकारों ने गणेश वंदना की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।

Jaunpur News: जौनपुर में युवा डांडिया उत्सव और महान दिवस समारोह में झूमे लोग

इसके पश्चात श्रेयश जायसवाल, स्वतंत्र मौर्य और प्रभात भाटिया द्वारा जेसी सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात जेसीआई जौनपुर युवा और समाज को विशेष सहयोग देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को अध्यक्ष अवनीश केशरवानी और लेडी चेयरपर्सन रश्मि केशरवानी द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें डॉ. आलोक यादव, डॉ. स्वाति यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, अनिता सेठ, कृष्ण कुमार जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, संजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, पूनम जायसवाल, गौरव सेठ, जूही वर्मा, आकाश केशरवानी, सौम्या केशरी, सोमेश्वर केशरवानी, जागेश्वर सिंह केशरवानी, अजय गुप्ता, मधुसुदन बैंकर, अभिताष गुप्ता, दिलीप सिंह, अर्चना सिंह, किरण सेठ, नदेश्वर केशरवानी को सम्मानित किया गया। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और इस आयोजन को युवाओं को जोड़ने वाला प्रेरणादायक मंच बताया। विशेष रूप से जेसी गौतम सेठ को जेसीआई के साथ व्यापार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु कमल पत्र से सम्मानित किया गया।

इसके बाद डांडिया कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें फ्री स्टाइल डांडिया, पुरुष डांस, महिला डांस और कपल डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में बेस्ट महिला डांस में रनर अप डॉ. नैंसी गुप्ता और विजेता श्वेता बैंकर, बेस्ट पुरुष डांस में रनर अप नवीन मिश्रा और विजेता हर्षित केशरी, बेस्ट ड्रेस महिला में रनर अप डॉ. आकांक्षा द्विवेदी और विजेता सिमरन जायसवाल, बेस्ट ड्रेस पुरुष में रनर अप शुभम गुप्ता और विजेता डॉ. मानस गुप्ता तथा बेस्ट कपल डांस में रनर अप नवीन प्रज्ञा मिश्रा और विजेता सूर्यांक ऋषिका साहू रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल पूनम जायसवाल, सोना बैंकर और रश्मि केशरवानी ने विजेताओं का चयन किया।

जेसी सप्ताह के सभी संयोजकों और निदेशकों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें दुर्गा सिटी हॉस्पिटल, चंदन ज्वेलर्स, सूर्यांक साहू, अभिषेक बैंकर, शुभम साहू, आकाश केशरवानी, गौतम सेठ, रितुल पाठक, सुमित साहू, जौनपुर बेकर्स, श्रेयष जायसवाल, स्वतंत्र मौर्य, प्रभात भाटिया और शंकी प्रधान शामिल रहे।

इस भव्य आयोजन में डॉ. क्षितिज शर्मा, सेनेटर शिवेंद्र गुप्ता, दीक्षा अग्रहरि, अभिनव गुप्ता, अमन अस्थाना, मोहित गुप्ता, शुभम जायसवाल, स्वराम शर्मा, सुमित साहू, शनि सेठ, शिखर माहेश्वरी, डॉली माहेश्वरी, डॉ अजीत कपूर, नीतू गुप्ता, डॉ मदन मोहन वर्मा, मो मुस्तफा, रजनीश केशरवानी, दिनेश सेठ, संध्या वर्मा, उमेश सेठ, राखी सेठ, प्रियांशु साहू, खुशबू साहू, नैना प्रधान, सोनी मौर्य, पूजा प्रजापति, प्रदीप सिंह, नीतू सिंह, धर्मेंद्र सेठ, ऋषभ जायसवाल, गणेश गुप्ता, अनूप जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, विशाल सिमरन तिवारी सहित नगर के तमाम संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य, अतिथिगण तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शानदार संचालन हर्षित केशरी द्वारा किया गया और आभार सचिव राहुल प्रजापति ने व्यक्त किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!