- सुबह-शाम उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, गूंज रहे जयकारे
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शारदीय नवरात्र पर खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गाँव में आदर्श दुर्गा मंदिर परिसर में इस बार भी माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। रविवार को मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ प्रतिमा का उद्घाटन हुआ। आकर्षक झाँकी और रंग-बिरंगी सजावट ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
सुबह-शाम समिति की ओर से आरती का आयोजन किया जा रहा है और प्रसाद वितरण होता है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ आस-पास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर "जय माता दी" के गगनभेदी नारों से गूंज उठता है।
समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी नन्द लाल राजभर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और श्रद्धालुओं की आस्था को एक सूत्र में पिरोना है।
पूजा-अर्चना और कार्यक्रमों के संचालन में पुजारी मीना देवी के साथ कमलेश राजभर, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, डॉ. सुनील कुमार, कपिल राज, आयुष, राज, चंदन, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन, विनोद, उमेश कुमार, संतोष कुमार, बब्लू, नीतिश सहित कई स्थानीय युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
.jpg)






