राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दो फीडरों पर बीते बीस घंटे से ज़यादा बिजली आपूर्ति ठप रहने से सौ से अधिक गाँव अंधेरे में डूबे रहे। सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक आपूर्ति बाधित हो गई जो मंगलवार शाम तक बहाल नहीं हो सकी।
बिजली न मिलने से मानी कला, कलापुर, अर्जनपुर, गुरैनी, पोरई, शाहापुर, झाँसेपुर, सलरापुर, जमदहां, खुदौली, नौली, बिसवां सहित सैकड़ों गाँव प्रभावित रहे। नव रात्रि का पर्व चल रहा है। ऐसे में पंडालों में बिजली न होने से रौनक फीकी पड़ गई और श्रद्धालु परेशान रहे।
एसडीओ सौरभ मिश्रा ने बताया कि 33 हज़ार वोल्टेज का पोल गिर जाने से दो पावर हाउस की आपूर्ति बाधित हुई है। मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। शाम तक बिजली आपूर्ति चालू हुई लोगों ने राहत की सांस ली।
.jpg)





