Jaunpur News: कबड्डी लीग में पूर्वांचल के पहले खिलाड़ी बने Udit Yadav

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: कबड्डी लीग में पूर्वांचल के पहले खिलाड़ी बने Udit Yadav
  • उदित जैसे खिलाड़ी प्रेरणा की एक जीवंत है मिसाल: लकी यादव
  • लीग में अपना स्थान कायम करना हम सभी के लिये है हर्ष की बात: तूफानी
  • अखईपुर में बधाई देने वालों का लगा तांता

अरविन्द यादव

केराकत, जौनपुर। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जौनपुर कबड्डी के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा, क्योंकि इस बार प्रो कबड्डी लीग में जौनपुर के उदित यादव को यूपी योद्धा फ्रेंचाइजी ने दो साल का करार करते हुए उन्हें 22 लाख में खरीद लिया है। साथ ही उदित यादव प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके है। चयन की खबर होते ही जौनपुरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इसी कड़ी मंगलवार को उदित यादव ने पैतृक आवास अखईपुर में सम्मान समारोह हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कबड्डी संघ अध्यक्ष व मल्हनी विधायक लकी यादव ने उदित को माला पहनाकर व विजय तिलक लगाकर जनपद समेत पूर्वांचल का नाम रोशन करने की बधाई दिया। साथ ही कहा कि आज जब समाज के अनेक युवा नशे जैसी बुराइयों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में उदित यादव जैसे खिलाड़ी प्रेरणा की एक जीवंत मिसाल हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और नीयत मजबूत हो तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को एक दिशा और ऊर्जा देगी।

वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने उदित का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गांव की मिट्टी से निकलकर पूरे पूर्वांचल में प्रो कबड्डी लीग में अपना स्थान कायम करके अखईपुर का ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए हर्ष की बात है। एक व्यक्ति जब सफलता हासिल करता है तो वह नजीर बना लेता है जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक होता है।

इस अवसर पर नीरज पहलवान, कबड्डी जिला सचिव रवि यादव, राकेश यादव, सुरेश यादव, दिनेश यादव, ग्राम प्रधान रामसहाय समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगल यादव ने किया।

Jaunpur News: कबड्डी लीग में पूर्वांचल के पहले खिलाड़ी बने Udit Yadav

कबड्डी में केराकत का एक उभरता सितारा

बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में उदित यादव का यह पहल सीजन है। उदित को यूपी योद्धा ने अपनी टीम में शामिल किया है। उदित के परिवार की अगर बात करे तो दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े है और पिता रामराज यादव मुंबई में रहकर फिल्मी दुनिया में सेट डिजाइनर का काम करते हैं।

कबड्डी खेलते देख खिलाड़ियों से मिली प्रेरणा

उदित यादव कुश्ती का खिलाड़ी है कुश्ती प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोहा मनवा चुका है। उदित ने बताया कि मुंबई अपने पिता के यहां गया हुआ था। जब भी शाम को टहलने निकलता था तो खिलाड़ियों को कबड्डी खेलते देखता था। कबड्डी देखते देखते उसका झुकाव कबड्डी की तरफ हो गया और कबड्डी खेलने लगा। मडियाहूं में कबड्डी का खेल हो रहा था। खेल में शिरकत करने पहुंचे रवि यादव व कोच सुरेश यादव को उदित की प्रतिभा ने प्रेरित किया जिसके बाद रवि यादव व सुरेश यादव के संरक्षण में उदित ने खेल की बारीकियां सीखी और आज अपनी प्रतिभा के बदौलत प्रो कबड्डी लीग में अपना स्थान कायम किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!