- परिजनों को बताने पर पुनः मारने-पीटने की धमकी का आरोप
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धानापुर गांव के एक निजी स्कूल में एक छात्रा को उसी स्कूल के एक शिक्षक ने बाल खींचकर कई थप्पड़ जड़ दिए। छात्रा ने थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुरैला गांव की सिमरन राजभर धानापुर गांव स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। रोज की भांति शिमरन बीते 25 सितंबर को भी स्कूल पढ़ने के लिए गयी हुई थी। आरोप है कि दोपहर में 12 बजे कक्षा में दो छात्रा शोर मचा रही थी जिस पर शिमरन ने उन छात्राओं को शोर मचाने से मना किया। इसी दौरान स्कूल में पढ़ाने वाले एक निजी शिक्षक शैलेश यादव आ गये।
शिक्षक शैलेश ने छात्रा शिमरन के बाल खींचकर गाली-गलौज देते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए। और मारने पीटने के बाद कहा कि स्कूल का टीचर मैं हूं कि तुम? उक्त छात्रा को धमकी भी दिया कि परिजनों को जानकरी दी तो फिर कक्षा में पीटूंगा। छात्रा रोती हुई घर आई और अपने परिजनों को सारी घटना से अवगत कराया जिस पर छात्रा शिमरन के परिवार के लोग तहरीर लेकर थाने पर पहुच गये।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि छात्रा शिमरन के तहरीर पर बारी गांव के शैलेश यादव के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)





