आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर ब्लाक अंतर्गत कोहड़र गांव में ॐ जय माता दी मित्र मण्डल द्वारा भव्य दूर्गा पंडाल सजाया गया। हर रोज सुबह-शाम पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है। नवरात्रि के छठवें दिन संस्कृति पांडेय पुत्री अवनीश पाण्डेय ने मां दुर्गा को 2100 रुपए की माला पहनाकर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मित्र मण्डल के अध्यक्ष पारितोष पाण्डेय, कार्यकर्ता सोनू सरोज, भीम गौंड़, राजेंद्र प्रसाद, शनि सरोज, कमला प्रसाद, राज बहादुर यादव, संदीप पांडेय, अवनीश पांडेय, श्रवण पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, चंद्रशेखर सरोज, अजय गौंड़, विनय सरोज, रोहित यादव, अजय सरोज, प्रिंस पांडेय, रोहित सरोज, आकाश सरोज, मोनू सरोज, संजय, मंगेश, आनंद, विक्की, सुनील, शिवा, राज बहादुर, संदीप, आकाश, करन, दीपक, विकास, गोविंद सरोज, विकास गौंड़, श्याम सुंदर यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






