जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय लोकेटेड आंगनवाड़ी प्रशिक्षण का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय की देख रेख में बेसिक शिक्षा के सभाभार में सम्पन्न हुआ जिसमें मास्टर ट्रेनर संजय मिश्रा और अमरबहादुर पटेल ने सभी विकास खण्डों से आए 44 विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
जिला समन्वयक ने बताया कि ये विशेष शिक्षक ट्रेनिंग लेकर विकास खण्डों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे जिससे 3 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की पहचान की जा सके पहचान के उपरान्त उसका निवारण किया जा सके। कार्यक्रम के उपरान्त सार्टिफिकेट वितरण किया गया।
इस मौके पर विशेष शिक्षक, अरुण सिंह, ज्योति सिंह, राजेश भारतीय, प्रमोद कुमार माली, दुष्यन्त सिंह, माधुरी देवी, निधि मिश्रा, सीमा सिंह, त्रिभुवन सिंह पटेल, शक्ति सिंह, रुचि यादव आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






