- जासोपुर प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को कुलपति ने वितरित की शिक्षण सामग्री
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जासोपुर, विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
कुलपति के हाथों कांपी, कलम, किताब, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री पाकर आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे के चेहरे खिल उठे। बच्चों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहाकि बच्चों आप मेहनत से पढ़ाई करो, आप ही देश के भविष्य हो। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि हमारी कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी का सपना है की विश्वविद्यालय आस-पास के गांव को गोद लेकर उनके विकास के लिए कार्य करें तथा विश्वविद्यालय शिक्षण एवं शोध के साथ-साथ आस-पास के गांवों में अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सै. हिना औन रिजवी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कुलपति जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने गोद लिए गए गांव में किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका आशा मौर्या, वर्तिका यादव, एकता गुप्ता, स.अ. प्रशांत यादव, शिक्षामित्र विजयलक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशिकला पाल एवं अंजूलता, आंगनबाड़ी सहायिका बंदना सिंह तथा बबिता, सर्वेश यादव, संतोष सिंह, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






