- पेड़ मानव जीवन के लिये है बेहद उपयोगी: प्रभारी निरीक्षक
- पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में गुरुवार की दोपहर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद की जरूरी है कोरोना काल ने सभी को पौधों की महत्व के विषय से अवगत करा दिया है।
वहीं मौजूद प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि पेड़ मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी है। हर किसी को आगे आकर पौधे लगाने चाहिए और पेड़ बनने तक उसकी देख-रेख करने चाहिए। इस अवसर पर मुर्की गांव के युवा प्रधान पद प्रत्याशी मो. यूसुफ, डेहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद, नीलेश सोनकर, अमरनाथ यादव, विनय यादव, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, रवि सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश राजभर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






